पंजाब नेशनल बैंक के साथ हजारों करोड़ का फर्जीवाड़ा कर देश छोड़कर भागने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कैरीबियाई देश से वतन वापसी की तैयारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया के एक हवाई जहाज की मदद भी ली जा रही है।
मेहुल चोकसी और जतिन मेहता के प्रत्यर्पण के सिलसिले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है। दोनों जांच एजेंसियों के अधिकारी उन्हें वापस लाने के लिए वेस्टइंडीज जा सकते हैं।
इस मिशन के लिए एयर इंडिया का बोइंग विमान रिजर्व किया गया है।जांच एजेंसियां जल्द ही इन भगोड़े आरोपियों को भारत में वापस लाने के ऑपरेशन पर काम कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई और ईडी की संयुक्त कार्रवाई द्वारा भारत लाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को लेकर कैरेबियन देशों में सीबीआई की दो टीम मौजूद है। मिशन को कामयाब बनाने के लिए सीबीआई से जुड़े कुछ अधिकारी तीन दिन पहले ही विदेश गए हैं।
सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों के राडार पर काफी चर्चित कारोबारी मेहुल चोकसी भी है। उसको भी भारत में लाने की कोशिश चल रही है। भारतीय जांच एजेंसी विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में विदेशी दूतावास के संपर्क में है। मेहुल चोकसी भी कैरेबियन देशोंं में है।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नीरव मोदी इनमें से किसी द्वीप पर रह रहा है जबकि नीरव मोदी को यूरोप से उठाया जा सकता है, जहां उसके छिपे होने की संभावना है। प्रत्यर्पण समझौता नहीं होने की वजह से ये द्वीप भारत के भगोड़े आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन गए हैं। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो नागरिकता देने का काम करते हैं।
ग्रेनाडा, सेंट लुसिया और डोमिनिसिया भी इसी तरह पैसे लेकर नागरिकता देने का काम करते हैं। डोमिनिसिया और सेंट लुसिया महज एक लाख डॉलर में ही नागरिकता और पासपोर्ट दे देते हैं, जबकि अगर पत्नी को भी नागरिकता की जरूरत है, तो इसके लिए सेंट लुसिया 1.65 लाख डॉलर और डोमिनिसिया 1.75 लाख डॉलर लेता है। वहीं, ग्रेनाडा इसी तरह का पासपोर्ट दो लाख डॉलर में देता है।
