गर्मी के दिनों की शुरूआत होते ही देश और दुनियाभर से आग लगने की खबर आ रही है। ताजा खबर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से आई है। यहां एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक इमारत में आग लगने के बाद झुलस कर 60 लोगों की मौत हो गई है। बताया जर हा है कि आग में करीब 40 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आग में झुलसे लोगों की संख्या अभी ओर बढ सकती है। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अली अहमद खान का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
ढाका के पुराने शहर इलाके के चौक बाज़ार की एक इमारत में सबसे पहले आग लगी थी। ये रिहाइशी इमारत थी जिसमें कैमिकल रखने का एक गोदाम भी था।
देखते देखते आग दूसरी इमारतों में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन सेवा की करीब 30 वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि अब तक 12 शवों को इमारत से निकाला जा चुका है। फिलहाल 95 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि सीएनजी सिलेंडर फटने से आग लगी।