पाकिस्तान के खलाफ 19 जून को होने वाले वल्र्ड कप मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई इस मैच में टीम इंडिया को नहीं खेलेने देगी
बीबीसीआई का कहना है कि अगर सरकारी इंकार करे तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत मैच नहीं खेलेगा। हालांकि इससे पहले आइसीसी ने कह दिया था कि मैच शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को विरोध में अब कई क्रिकेटर्स पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने के पक्ष में नहीं है।
क्रिकेटरों का कहना है कि कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए। इस मैच को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाला मुकाबला खेला जाएगा या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी खुद इस मामले पर कुछ साफ कर पाने की स्थिति में नहीं दिख रही है और इस वक्त वो इंतजार कर रही हैं।
अब सूत्रों की मानें तो बोर्ड का कहना है कि इस मामले पर आखिरी फैसला सरकार को ही करना है और अगर हमें सरकार की तरफ से कहा जाएगा कि ये मैच नहीं खेलना है तो ऐसा ही होगा।
हालांकि इस वक्त स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कुछ वक्त के बाद ही स्थिति साफ होगी जब विश्व कप नजदीक आ जाएगा। इस मामले में आइसीसी का कोई लेना-देना नहीं है। अगर सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए तो जाहिर सी बात है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।
