जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को नेशनल हाइवे पर खड़ी एक कार में आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ के काफिले पर गोलियां भी चलाई गई। इस वारदात में भारतीय सेना के 26 जवान शहीद हो गए और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों ने गुरुवार दोपहर को सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है।
आतंकियों ने इलाके में जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उनपर कार के जरिये आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के बाद भी जवानों पर फायरिंग की गई।
हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हुए हैं। साथ ही 30 जवान घायल बताए जा रहे हैं। यह आतंकी हमला पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुआ।
हमले में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला हुआ है, उसमें 2500 जवान मौजूद थे।
जानकारी के लिए बताते चले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ही मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया था। इसने पिछले साल यहां एक अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट को भगाने में मदद की थी। मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया और एक अन्य सैनिक घायल है।
![](https://indsamachar.com/wp-content/uploads/2020/04/logo-2.png)