दुनियाभर में आधुनिक टेक्नॉलोजी पर काम करने वाली मोबाइल कंपनियां आए दिन नए आविष्कार करने में लगी हुई। इन कंपनियों में एक दूसरे से आगे निकलने की भी होड लगी हुई है। टेक्नॉलोजी की दुनिया में आविष्कार करने वाली साउथ कोरियाई कंपनी ने कमाल कर दिखाया है।
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड नामक डिवाइस लांच किया है जो मुडने वाला है और सीधे करने पर यह टैब की बन जाएगाा। फोन 26 अप्रैल को बाजार में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
साल 2009 में अपना पहला स्मार्टफोन बाज़ार में उतारने के बाद अब सैमसंग फोन की दुनिया में एक नई तकनीक ले कर आई है। गुरुवार को कंपनी ने अपना पहला फोल्ड होने वाला यानी मुडऩे वाला डिवाइस लांच किया जिसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी फोल्उ रखा गया है।
सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हमेशा से नइ तकनीक का इस्तेमाल होता है और कंपनी अपने हर एक गैलेक्स डिवाइस में हमेशा कुछ न कुछ नया करती है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अपना पहला मोबाइल बनाने के दस साल बाद कंपनी ने मोबाइल तकनीक से उसकी शक्ल की इबल दी है।
