बिहार के सीवान शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का भतीजा युसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद युसुफ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि युसुफ के सीने में गोली मारी गई थी। हालांकि हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं लग पाया है।
युसुफ की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना व सराय ओपी की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले को नियंत्रण में किया। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
जेल में बंद है बाहुबली नेता शहाबुद्दीन
उल्लेलखनीय है कि बाहुबली नेता और पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन इस वक्तजेल में बंद है। चर्चित तेजाब कांड में निचली अदालत ने शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को चुनौती देते हुए शहाबुद्दीन के वकील ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अदालत से कोई राहत नहीं मिली थी।
11 दिसंबर, 2015 को दो भाइयों की तेजाब डालकर हत्या करने के मामले में शहाबुद्दीन सहित चार लोगों को सीवान की एक अदालत ने इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। 16 अगस्त, 2004 को सीवान के व्यवसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद के बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का अपहरण किया गया था। इसके बाद गिरीश और सतीश की तेजाब डालकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जबकि राजीव उनके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रहा था। इस केस ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था।