रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री हेंग स्वीकीट से मुलाकात की। बैठक के दौरान श्री सिंह ने भारत और सिंगापुर की सशस्त्र सेनाओं के बीच बढ़ते संयुक्त अभ्यासों पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढाने पर जोर दिया।
श्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण चीन सागर और हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर भारत का दृष्टिकोण स्पष्ट किया। हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन का सैन्य जमावड़ा चिंता का विषय रहा है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र का अभिप्राय मुक्त, समावेशी और स्थिर क्षेत्र से है, जो सुरक्षित समुद्र, व्यापार संपर्क और आसियान देशों के बीच तालमेल से जुड़ा हो। श्री सिंह ने श्री स्वीकीट से कहा कि ‘क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास’ के भारत के दृष्टिकोण में क्षेत्रीय सहयोग की व्यापक रूप-रेखा निहित है। उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी-आरसेप में भारत के शामिल नहीं होने के फैसले की भी जानकारी दी।
