लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों को भी चेतावनी दी। लेफ्टिनेंट जनरल ढिलन्न ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक मुठभेड़ की जगह पर ना आए, ना ही मुठभेड़ के दौरान और ना ही बाद में। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है तो उन पर एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा है, यहां कितने गाजी आए और कितने चले गए। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल कर रही है। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान ही था, जिसे मार गिराया गया है।
उन्होंने आतंकियों को खुली चेतावनी दी और कहा कि जो भी आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर आईजी एसपी पाणी ने कहा कि पिछले साल हमने जैश के 58 आतंकियों को मार गिराया था, इस साल भी 12 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।
ज्ञातव्य हे कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफके 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद आतंकियों को पकडऩे के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया जिसमें हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी रशीद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत 5 जवान भी शहीद हुए थे।

Pingback: togel online