अगले महीने यानी मार्च मेंं दो शक्तिशाली देशों के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात संभव हो सकती है। अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से यह संकेत मिल रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि मार्च में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।
जिनपिंग से मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस में पत्रकारों से ट्रम्प ने कहा कि संभवत जल्द ही मार्च में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसार्ट में यह मुलाकात होगी।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता का नवीनतम दौर वाशिंगटन में चल रहा है क्योंकि दोनों पक्ष एक मार्च की टैरिफ समय सीमा से पहले व्यापारिक समझौते पर पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और चीन जल्द ही एक व्यापारिक समझौते पर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच गत वर्ष जून से ही व्यापारिक युद्ध चल रहा है।