नोएडा के सेक्टर 20 स्थित एक कॉल सेंटर जबरन वसूली के मामले में तीन पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में थाने के एसएचओ मनोज पंत को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य आरोपी अतिरिक्त एसएचओ जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
इन पर अारोप है कि इन्होंने कॉल सेंटर मालिक का नाम एफआईआर से हटाने के लिए भारी भरकम रिश्वत मांगी थी। मामला नवंबर 2018 का है।
दरअसल नवंबर 2018 में की गई एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर कॉल सेंटर मालिक से 8 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।
इस मामले में पुलिस ने एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार बरामद की है। वहीं आठ लाख रुपये सहित 32 बोर की एक पिस्टल भी सीज हुई है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने इन सभी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। वहीं पत्रकार सहित एसएचओ की मिलीभगत से हुए इस मामले के बाद सभी से पूछताछ की जा रही है।
तीनों पत्रकार और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से सेंटर मालिक को ठगी का शिकार बनाया गया।
निलंबित किए गए फरार पुलिस अधिकारी की तलाश जारी है।