जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला होने का मामला सामने आया है। आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। बताया जा रहा है कि हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत 3 लोग घायल हुए है।
धमाके से लाल चौक में खड़ी कुछ गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के जवानों ने दो लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। हालांकि अधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ग्रेनेड फेंकने वालों को धर दबोचा गया है। जवान स्थानीय इलाकों को घेर कर आतंकियों की तलाश कर रहे है।
