विवादों में घिरी राफेल डील पर केंद्र सरकार ने संसद में सीएजी रिपोर्ट पेश की। सीएजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केंद्र की मोदी सरकार ने राफेल यूपीए सरकार से भी कम दाम पर खरीदे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए ने 2.86% कम कीमत में राफेल खरीदे हैं। हालांकि सीएजी रिपोर्ट में भी राफेल विमानों की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है।
सीएजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केंद्र की मोदी सरकार ने राफेल यूपीए सरकार से भी कम दाम पर खरीदे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 126 विमानों की डील के मुकाबले भारत को इस डील में 17.08% रुपए का मुनाफा हुआ है। हालंांकि सीएजी रिपोर्ट में भी राफेल विमानों की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है।
राज्यसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश होने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि सत्यमेव जयते- आखिरकार सच सामने आया। उन्होंने कहा है कि महाझूठबंधन सीएजी रिपोर्ट आने के बाद एक्सपोज हो चुका है।
राफेल पर सीएजी रिपोर्ट पेश होने के विपक्षी पार्टियों के हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में प्रोटेस्ट कर रही है।
कीमत का नहीं हुआ खुलासा
राफेल की कीमत कई गुना बढ़ाए जाने पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है लेकिन अब बताया जा रहा है कि सीएजी की रिपोर्ट में भी कीमत का खुलासा होने की उम्मीद नहीं है। विपक्षी पार्टियां इस रिपोर्ट के पेश होने का इंतजार कर रही हैं, जिसके बाद एक बार फिर जमकर हंगामा हो सकता है।
