शारदा चिट फंड घोटाला मामले में पूछताछ करने गई सीबीआई अधिकारियों और कोलकाता पुलिस के बीच हुई हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच सीबीआई के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला सोमवार सुबह कार्यभार संभाल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार नवयुक्तऋषि कुमार शुक्ला रविवार रात को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। सूत्रों से जानकारी मिली है शुक्ला आज 11 बजे से 12 बजे के बीच पदभार ग्रहण कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब सीबीआई की एक टीम रोजवैली और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची। लेकिन कोलकाता पुलिस पुलिस आयुक्त के घर में घुसने नहीं दे रही थी।
इसके बाद सीबीआई के 15 अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच टकराव हो गया। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के सभी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद सीएम ममता बनर्जी भी अपने अधिकारी के पक्ष में धर्मतल्ला इलाके में धरने पर बैठ गई। मुख्यमंत्री, प्रदेश के डीजीपी और मेयर भी कमिश्नर के घर पहुंच गए। हालांकि, बाद में सीबीआई के अफसरों को छोड़ दिया गया। इस बीच संकेत हैं सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। भारत के इंतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जहां दोनों पुलिसकर्मी एकदूसरे के साथ हाथापाई करते नजर आए।
कोलकाता में हुए हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद नवनियुक्त सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला को शायद आज अपनी नई जिम्मेदारियों के प्रभार की आवश्यकता है।
मध्य प्रदेश के पूर्व अधिकारी शुक्ला को शनिवार को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले आलोक कुमार वर्मा को पद से हटा दिया गया था।
सीबीआई प्रमुख का पद आलोक कुमार वर्मा के निष्कासित बाहर निकलने के बाद 10 जनवरी से खाली पड़ा हुआ है, जो भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए गुजरात-कैडर के आईपीएस अधिकारी और पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तनातनी हो गई थी। वर्मा और अस्थाना दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में एक दूसरे को बचा रहे थे।
कौन है ऋषि कुमार शुक्ला
मध्यप्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस ऋषिकुमार शुक्ला को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का प्रमुख बनाया गया है। वे अगस्त 2020 में सेवानिवृत्त होंगे। शुक्ला मध्यप्रदेश कैडर के पहले पुलिस अफसर हैं जिन्हें सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदस्थापना मिली है। अधीनस्थों में लोकप्रिय पूर्व डीजीपी और मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष शुक्ला खुफिया जांच एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में लंबे समय रह चुके हैं।
