पुलवामा अटैक के बाद 40 सीआरपीएफ जवानों के शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू को टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। शो के मेकर्स द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है।
चैनल ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है। उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। इससे पहले द कपिल शर्मा शो में सिद्धू की मौजूदगी के चलते उसपर बैन लगाने की मांग उठ रही थी।
साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स बहिष्कार करने के साथ शो बंद करने के ट्विटर पर हैश टैग चलने लगी थी। दर्शक ने सिद्धू को शो से हटाने तक न देखने की अपील कर रहे थे। ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई।
