कोयम्बत्तूर स्थित ईशा फाउंडेशन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक शहीद परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
ईशा ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने वाले परिजनों के कल्याण और आर्थिक मदद के लिए यह राशि देने की घोषणा की है। ईशा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपील की कि सभी नागरिक एकजुटता दिखाएं।
आतंकवादियों ने हमारी सेना के जवानों पर कायरतापूर्ण और कू्ररतापूर्ण हमला किया है, इसमे सेना के जितने भी जवान शहीद हुए है उनके प्रति पूरे देश की सहानुभूति है। ईशा फाउंडेशन ने शहीदों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
