जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार दरम्यिानी रात भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला और कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया।
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि आईएएफ विमान ने एलओसी पार आतंकवादियों के कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम का बम गिराया है। इस ऑपरेशन में आईएएफ ने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है।
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 26 फरवरी के तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एसओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के कैंप पर हलमा हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यह फिदायीन हमला उस वक्त हुआ था जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रही था। इस काफिले में सीआरपीएफ के ढाई हजार जवान शामिल थे। इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आरडीएक्स से भरी एसयूवी से आतंकी ने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
