14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में रौष का माहौल है। वहीं भारत सरकार भी आंतक को पनाह देने वाले पडोसी देश पर सख्त रूख अपना रही है। तमाम बंदिशों के बाद पाकिस्तान के अब होश ठिकाने आए है।
दरअसल आतंक को लेकर भारत के सख्त रुख के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘शांति लानेÓ को एक मौका देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह अपने शब्दों पर कायम रहेंगे। अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘कार्रवाई करने योग्य सुबूतÓ देता है तो वह तत्काल उपयुक्त कदम उठाएंगे।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी इस बात पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई करने योग्य सुबूत देगा तो वह तत्काल कारज़्वाई करेंगे।
इमरान खान का यह बयान राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस रैली के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस ददज़् को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले बीती 19 फरवरी को भी इमरान खान ने भारत से सुबूत मांगा था। साथ ही भारत को किसी जवाबी कार्रवाई के प्रति कड़े जवाब की धमकी दी थी। लेकिन भारत ने कहा था कि खान का हमले के सुबूत मांगना सिर्फ बहानेबाजी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे।