एक ओर पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी ओर कश्मीर में सुरक्षाबल के जवान आतंकियो को मुहं तोड जवाब दे रही थी।
जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पुलवामा ओर श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलवामा में शनिवार को आतंकियों ने एक सीआरपीएफ कैंप पर अचानक हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है।
इससे पहले श्रीनगर के खोनमोह में सुबह से ही चल रही मुठभेड़ के दौरान भी सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक सरकारी स्कूल में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके में जॉइंट ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
पुलवामा में भी शनिवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक कैंप को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में पांच जवान जख्मी हुए हैं। इससे पहले आतंकियों ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस ने बताया था कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
