जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर जवान शहीद हो गए हैं। इस बार आतंकियों के साथ मुठभेड के दौरान सेना के जवान शहीद हुए है।
वहीं पुलवामा मुठभेड में दो आतंकी ढेर हो गए है। जैश के टॉप कमांडर गाजी और कामरान को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
सेना और आतंकियों के बीच रविवार रात से मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में मेजर समेत ७ जवानों के शहीद होने की खबर है। इससे पहले गुरुवार को आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।
इस हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है। वहीं आज व्यपारी संगठनों ने भी आतंकी हमले के खिलाफ देश बंद का ऐलान किया है।
