क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने सूरत में कल पहले टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंद में 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज शबनिम स्माइल सबसे सफल गेंदबाज रही।
उन्होंने तीन विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक गेंद शेष रहते 119 रन पर आउट हो गई। मिगनल डु प्रीज ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।
भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने चार ओवर में से तीन ओवरों में कोई रन नहीं दिया और तीन विकेट हासिल किये। राधा यादव, पूनम यादव और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिये।
