देश में पहली बार क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन की शुरुआत, पीएम ने मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन को नेपाल के लोगों के लिए बताया एक नई शुरूआत, दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी पर प्रधानमंत्री ने जताई ख़ुशी, कहा भारत, नेपाल की विकास गाथा में हमेशा रहेगा सहयोगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने संयुक्त रूप से मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन का लोकापर्ण किया। ये पाइपलाइन नेपाल तक पेट्रोलियम पदार्थों को कम ख़र्च और सुचारू रूप से पुहंचाएगी। प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कहा कि भारत-नेपाल दोनों सुयंक्त रूप से कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी पर प्रधानमंत्री मोदी ने ख़ुशी व्यक्त की उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत नेपाल की विकास गाथा में हमेशा सहयोगी रहेगा। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी-अमेलगंज पाइपलाइन को नेपाल के लोगों के लिए एक नई शुरूआत बताया।
इस 69 किमी.पाइप लाइन को समय से पहले तैयार किया गया है। भारत और नेपाल दोनों ही सरकारों की प्राथमिकता परियोजनाओं को समय से पूरा करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल की ये साझेदारी भविष्य में भी और मज़बूत होगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस अवसर पर भारत और ख़ासकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल में कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है।