कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने पूर्व कुलपति प्रो. जी गोपीनाथन, श्री विभूति नारायण राय और प्रो. गिरीश्वर मिश्र को रजत जयंती सम्मान से किया सम्मानित
वर्धा, 02 अक्टूबर 2023: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञान, शांति, मैत्री और गांधी विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज (सोमवार 2 अक्टूबर) गालिब सभागार में हुआ। इसे संबोधित करते हुए पूर्व कुलपति तथा हिंदी और मलयालम के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. जी. गोपीनाथन ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के उद्देश्य में तीन बीज शब्द हैं ज्ञान, शांति और मैत्री। वह हमारे विश्वविद्यालय के ध्येय है। उसे अर्जित करने पर बल देना होगा। इस ध्येय पूर्ति में गांधी सहायक हो सकते हैं। संगोष्ठी में पूर्व कुलपति तथा सुप्रसिद्ध उपन्यासकार श्री विभूति नारायण राय ने भी सहभागिता की। श्री राय ने कहा कि वर्धा में कुलपति बनने से उनका एक सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हर विचारधारा के लिए खुला मंच होना चाहिए। पूर्व कुलपति तथा जाने-माने मनोविज्ञानी प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की परंपरा इस मंच पर उपस्थित है। उन्होंने कहा कि बहुलतावाद के पोषण पर विश्वविद्यालय को ध्यान देना चाहिए। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लेल्ला कारुण्यकरा ने कहा कि तीन पूर्व कुलपतियों का गांधी जयंती और विश्वविद्यालय के रजत वर्ष पर वर्धा आना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की सोच से ही विश्वविद्यालय बनता है। तीनों पूर्व कुलपतियों योगदान को याद करते हुए उन्होंने उनके प्रति आभार भी जताया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. जी गोपीनाथन, श्री विभूति नारायण राय और प्रो. गिरीश्वर मिश्र को कुलपति प्रो. लेल्ला कारुण्यकरा की ओर से रजत महोत्सव सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, सूत की माला, स्मृति चिन्ह एवं मानपत्र प्रदान किया गया। मानपत्रों का वाचन डॉ. रामानुज अस्थाना, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह और प्रो. अखिलेश कुमार दुबे ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में स्वागत भाषण गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, संगोष्ठी के संयोजक डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपा शंकर चौबे ने किया तथा धन्यवाद कुलसचिव कादर नवाज़ ख़ान ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, कुलगीत तथा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ गांधी जयंती समारोह का प्रारंभ
विश्वविद्यालय के गांधी हिल्स पर प्रात: 09 बजे गांधी जयंती समारोह का प्रारंभ कुलपति प्रो. लेल्ला कारुण्यकरा ने महात्मा गांधी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। उन्होंने समता भवन स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ती पर भी माल्यार्पण किया। गांधी हिल्स पर सर्व धर्म प्रार्थना पूर्व प्रोफेसर नृपेंद्र प्रसाद मोदी ने प्रस्तुत की। इसके बाद पंडित विजेंद्र तिवारी, मौलाना मुफ्ति शेख जसिम, नरेंद्र सिंह, फादर टिजी, भंते धम्मज्योति, ब्रम्हचारी अभिषेज भैयाजी और वसंत किरनाके एवं सुमित्रा किरनाके ने अलग-अलग धर्मों की प्रार्थनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. जी गोपीनाथन और प्रो. गिरीश्वर मिश्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
