भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज अत्याधुनिक भू-पर्यवेक्षी उपग्रह कार्टोसैट-3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी-सी 47 से यह प्रक्षेपण किया गया। एक अमरीकी कंपनी के तेरह अन्य नैनो सैटेलाइट भी साथ ही भेजे गये। यह पीएसएलवी का 49वां प्रक्षेपण है।
कार्टोसैट-3 धरती की सतह से 25 सेंटीमीटर से भी छोटे आकार की वस्तुओं का स्पष्ट चित्र ले सकता है।
