सिक्योरिटी जवान 24 घंटे चाक-चौबंद
जम्मू बेस केंप से जब हज़ारो की संख्या मे तीर्थ यात्री भोले बाबा के दर्शन को निकलते हैं तो इनके जोश, श्रद्धा और जज़्बे के आगे सभी क़ुदरती चुनौतियाँ फीकी दिखती हैं ,चाहे बदलता मौसम हो या फिर मुश्किल रास्ता और कठिन चढ़ाई।भारी बारिश और कठिनाइयों के बावजूद अब तक क़रीब 1 लाख पचास हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बरफानी के दर्शन किए हैं।
मुश्किल हालात और रास्ते की सारी कठिनाइयों को दूर करने के साथ यात्रियों की सुरक्षा में लगे जवान 24 घंटे चाक़-चौबन्द रहते हैं, और तीन लेयर की सुरक्षा में हर यात्री को मंजिल तक पहुंचाते हैं। बेस केंप से करीब 300 किलोमिटर और 3888 मीटर की उँचाई का सफ़र विभिन्न शिविरो में ठहर कर पूरा किया जाता है, जो की सीसी टीवी कैमरा की निगरानी मे होता है। यही नहीं वाहनों की ट्रैकिंग भी की जा रही है, जत्थे के दोनो और सीआरपीएफ और आइटीबीपी के जवान घेरा बनाकर चलते हैं,कारवाँ के साथ मेडिकल एंब्यूलेंस के अलावा सीआरपीएफ का संजीवनी दस्ता भी अतिरिक्त चिकित्सीय सहायता प्रदान करता है।
