एनसीआर में पिछले दो दिनों शीतलहर और ठंड ने राहत तो दी है लेकिन मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार यह वापस लौट सकता है। जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों ठंड बढ़ सकती है। इस दौरान धूप निकलने के साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।
वहीं दिल्ली एनसीआर में सोमवार तो हल्के कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली पहुंचने वाली कुल 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। कई विमान कोहरे के चलते डिले कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुछ दिन पहले बारिश के साथ बर्फ के ओले पड़े थे जिससे तापमान और नीचे लुढक गया।
