सौंदर्या आज 11 फरवरी को एक्टर विशगन वंगामुड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और विशगन वंगामुड़ी की शादी की रस्में चेन्नई के होटल लीला पैलेस में हो रही हैं। शुक्रवार से ही शादी की रस्में शुरू हो गई थी। शनिवार शाम को कपल ने प्री वेडिंग-बैश पार्टी रखी, जिसमें दोनों के परिवारवाले शामिल हुए थे।
राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडि़ पलनीस्वामी और उनका मंत्रीमंडल आज रजनीकांत की बेटी के शादी में शामिल हुए। दो दिन पहले ही रजनीकांत ने बेटी की शादी का कार्ड मुख्यमंत्री एडपाडि पलनीस्वामी को दिया था। रजनीकांत फिल्मी दुनिया समेत रजनीति के कई दिग्गजों को शादी का कार्ड देने खुद उनके घर पहुंचे थे।
सोमवार सुबह से ही रजनीकांत की बेटी की शादी की रस्में जोरजोर से चल रही है। चेन्नई के लीला पैलैस होटल में सौंदर्या की शादी की रस्में हो रही है। रजनीकांत होटल में पहुंचे चुके हैं।
शनिवार शाम कपल ने प्री वेडिंग-बैश पार्टी रखी, जिसमें दोनों के परिवारवाले जमकर मस्ती करते नजर आए।
बेटी सौंदर्या की शादी में रजनीकांत ने किया जमकर डांस
रजनीकांत बेटी सौंदर्या की शादी में काफी खुश नजर आ रहे थे। विशगन वंगामुड़ी और सौंदर्या की प्री वेडिंग पार्टी में थलाइवा जमकर डांस करते नजर आए थे।
