आर्थिक बदहाली के कारण दुनियाभर से भीख मांग रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बड़ा सहारा दिया है। प्रिंस सलमान ने पाकिस्तान के साथ 20 बिलियन डॉलर के निवेश का करार किया है। रविवार को सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच 20 बिलियन डॉलर तक के निवेश सौदों पर हस्ताक्षर हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के दौरे से और उनके निवेश के समझौते से पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसकी कमजोर अर्थव्यवस्था को राहत मिलेगी। सऊदी अरब से 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश समझौतों से कंगाल पाकिस्तान को थोड़ी राहत मिल सकती है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने हाल के महीनों में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगभग 6 अरब डॉलर का लोन देकर उसके घटते विदेशी मुद्रा भंडार को संभाला था।
भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूणज़् संबंधों तथा नकदी की कमी का सामना कर रहे पाकिस्तान ने सऊदी अरब के वली अहद (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान का रविवार को भव्य स्वागत किया। सलमान की इस्लामाबाद की यात्रा में अज्ञात कारणों से एक दिन की देरी हुई है।
घटनाक्रमों से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दरअसल इस्लामाबाद में सरकारी हलके में इस बात को लेकर अंदेशा हो गया था कि कश्मीर में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच उत्पन्न तनाव के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर सलमान यह यात्रा रद्द कर सकते हैं।
