जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शहीद हुए डीएसपी अमन ठाकुर को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। कुलगाम एनकाउंटर में डीएसपी अमन ठाकुर के अलावा एक और जवान शहीद हुआ था जबकि दो जवान घायल हो गए थे।
अमन ठाकुर के पार्थिव शरीर को जम्मू लाया गया है, यहां पर पुलिस लाइन में उन्हें आखिरी सलामी दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी नेता रविंद्र रैना, नेशनल कॉन्फ्रेंस देवेंद्र राणा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
अमन ठाकुर के अंतिम संस्कार में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल हो सकते है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा।
इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम के तुरीगाम इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकी ढेर कर दिया।
अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी
शहीद हुए अमन ठाकुर जम्मू-कश्मीर पुलिस सेना के 2011 बैच के अधिकारी थे। वह मूल रूप से जम्मू के डोडा इलाके से थे। वह दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे कई ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थे, पिछले ही महीने उन्हें इसके लिए मेडल से भी नवाजा गया था।
