पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। कई लोगों को आतंकियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है, वहीं अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है।
हालांकि, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में फैजल का ट्विटर अकाउंट अभी भी एक्टिव है। फैजल हर एक मिनट बाद जाधव की सुनवाई को लेकर अपडेट कर रहे थे। भारत ने ट्विटर को इसकी शिकायत की और ट्विटर ने तुरंत एक्शन लेते हुए फैजल का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया।
दरअसल पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल का निजी ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत की शिकायत के बाद ट्विटर ने फैजल के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में कथित भारतीय अत्याचार और कुलभूषण जाधव की सुनवाई के बाद भारतीय अधिकारियों के ट्विटर से शिकायत की थी, जिसके बाद मोहम्मद फैजल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
फैजल इस वक्त हेग में हैं, जहां इंटरनेशनल कोर्ट जस्टिस (आईसीजे) में जाधव के मामले में सुनावाई चल रही है। फैजल अपने निजी ट्विटर हैंडल से हर एक मिनट बाद जाधव की सुनवाई को लेकर अपडेट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से भारत ने ट्विटर को शिकायत की और ट्विटर ने तुरंत एक्शन लेते हुए फैजल का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया।
