मोदी सरकार ने सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा दी है। सरकार ने आज बजट के जरिए उनकी झोली भरकर उनके चेहरे पर खुशियां ला दी। सबसे ज्यादा देश की जनता को टैक्स के मोर्च पर सरकार से रियायत की उम्मीद थी और सरकार ने भी उन्हें नाउम्मीद नहीं की।
फिलहाल 2.5 लाख रुपए तक की इनकम आयकर से बाहर थी तो सरकार अब इसे बढ़ाकर दोगुनी कर दिया गया है। यानी 5 लाख रुपए तक की आय को इनकम टैक्स की सीमा से बाहर किया गया है।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स के मामले में बड़ी राहत दिया है। उन्होंने सालाना 5 लाख रुपए तक की आय को टैक्स से छूट दी है 7 पहले 2.5 लाख रुपए की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगता था।
इसके अलावा उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपए से घटाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में नौकरी करने वाले लोगों को फायदा होगा।
इनकम टैक्स में राहत के एलान के बाद करीब 6.5 लाख रुपए सालाना कमाने वाले व्यक्तिको टैक्स नहीं देना होगा 7 हालांकि, इसके लिए उसे सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए का निवेश करना होगा।
उन्होंने मनरेगा के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर 60,000 रुपए कर दिया है। इस वित्त वर्ष के लिए यह रकम 48,000 रुपये थी।
