मणिपुर के इंफाल में उस वक्त तनाव की स्थिति बनगई जब एक एक स्कूल के बाहर आईईडी बम बरामद हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए।
इस बम की जानकारी तब पुलिस को हुई जब मणिपुर के इंफाल के कांचीपुर में अपने बच्चों के स्कूल छोडऩे जा रहे लोगों की नजर इसपर पड़ी। ये स्कूल के गेट के बिल्कुल पास था। सुरक्षा बलों ने पहुंचकर देखा तो मालूम हुआ कि ये आईईडी बम है। इस बम के मिलने के बाद से पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को जम्मू कश्मीर में भी एक बलास्ट हुआ था। ऐसे में इस बम का बरामद होना गंभीर बात हो जाता है। मौके पर तुरंत पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और बम के डिसेबिल करने की कोशिश तेज तक दी। अगर से बम समय रहते नहीं पकड़ा जाता को इससे कई लोगों की जान जा सकती थी।
