भारतीय वायु सेना ने एलओसी के नजदीक आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्च पैड भी तबाह कर दिए गए हैं।
इस स्ट्राइक के बाद देशभर से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। देश के राजनेता राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने इस हमले पर एयरफोर्स की तारीफ की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के ठीक बाद ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स की तारीफ की।
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद ट्वीट कर कहा, मैं भारतीय वायु सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं। जिन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने लिखा ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।
सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद कहा कि हमने हमारे ही क्षेत्र जिसे फिलहाल पीओके कहा जा रहा है वहां बमबारी की है। इसीलिए यहां कोई भी इंटरनेशनल लॉ नहीं तोड़ा गया है। यह सेल्फ डिफेंस में की गई कार्रवाई है।
तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद ट्वीट कर कहा कि हम अपने पायलटों और एयरफोर्स की बहादुरी को सलाम करते हैं। हमें अपनी सेना पर गर्व है। जय हिंद
