पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार तडके भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना कश्मीर में एलओसी पर 12 जगह फायरिंग करना शुरू कर दी है। जवाबी कार्रवाई में देर रात भारतीय सेना ने भी पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए।
पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी संगठन शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया है।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मामेंदर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों को पास आता देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई जगहों पर फायरिंग की जा रही है। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुंछ और राजौरी में एलओसी से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी स्कूल एतिहात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं। नौशेरा राजौरी, अखनूर मंजकोट पुंछ, और स्यालकोट सेक्टरों में सीमापार से फायरिंग और मोर्टार दागे जा रहे हैं।
