प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में 5 फरवरी को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुंभ मेला के सेक्टर 13 स्थित गोरखनाथ अखाड़े के दो टेंट में अचानक आग लग गई।
खबर पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान टेंट में रखी कुर्सी, मेज आदि जलकर खाक हो चुका थी। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा कि लगातार ब्लोवर चलने के कारण आग लगी है, जिससे मौके पर मौजूद सोफा कुर्सी जलकर खाक हो गए हैं। इसके कारण 2 टेंट भी जल गए हैं। आग पर तुरंत काबू कर लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
