शारदा चिट फंड मामले में पूछताछ करने गई सीबीआई अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच हुई तनातनी अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। सीबीआई अधिकारियों के साथ धक्कामुखी और हाथापाई के बाद उन्हें हिरासत में लेने के बाद सीबीआई सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर आज ही सुनवाई करने को कहा था। जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि जरूरी नहीं है आज ही सुनवाई हो।
इसके बाद सरकारी वकील ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर सबूतों को नष्ट कर सकते हैं। इसपर चीफ जस्टिस ने सीबीआई अपने दावे के समर्थन में मार्शल ऑन रिकॉर्ड को लाने की अनुमति है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि सीबीआई ऐसा प्रमाण लाकर देती है कि सबूत नष्ट किए जा रहे हैं तो हमें सबूत दो हम कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसका उन्हें पछतावा होगा।
