पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में भारत के 40 से अधिक जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। चारों ओर पाकिस्तान और जुड़े लोगों का बहिष्कार किया जा रहा है।
ऐसे में इसी साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वल्र्ड कप में भारत पाकिस्तान मुकाबला के बहिष्कार का मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक चि_ी लिखा है जिसमें आईसीसी से क्रिकेट के इस महाकुंभ से पाकिस्तान को बैन करने की मांग की जाएगी और ऐसा ना होने की सूरत में बीसीसीआई यानी टीम इंडिया वल्र्ड का हिस्सा नहीं होगी।
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों और आर्टिस्ट को काम देने से इंकार कर दिया है।
इससे पहले भारत के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब क्रिकेट संघ जैसे राज्य क्रिकेट संघों ने अपने स्टेडियम गैलरी और मुख्यालय से सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया है।
बीसीसीआई ने भी तस्वीरें हटाईं
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने अपने मुंबई स्थित मुख्यालय से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरों और स्मृति चिह्नों को हटा दिया है। ज्ञातव्य है कि पूरे देश में पुलवामा हमले को लेकर रौष है और पाकिस्तान आतंकी हमले के पीछे है।
