राफेल डील को लेकर आलोचना झेल रही मोदी सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की।
अरुण जेटली ने इसे सरकार की जीत बताते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट से सच सामने आ गया है। जेटली ने ट्विटर पर लिखा- सत्यमेव जयते। आखिरकार सच सामने आया। उन्होंने कहा है कि महा झूठबंधन सीएजी रिपोर्ट आने के बाद एक्सपोज हो चुका है।
सीएजी रिपोर्ट को केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने सदन में पेश किया। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार ने जो राफेल डील की है वह यूपीए सरकार से 2.86 फीसदी सस्ती है। हालांकि, रिपोर्ट मोदी सरकार के उस दावे को पूरी तरह से खारिज करती है जिसके तहत कहा जा रहा था कि यूपीए सरकार से 9 फीसदी सस्ती है।
