भारतीय वायुवीर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे में है और पाकिस्तान पूरी दुनिया के दवाब के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को वतन भेजेगा।
अभिनंदन के वापस लौटने की खबर के बाद उनके माता-पिता उन्हें लेने के लिए निकले। चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए। लोगों के स्वागत पर उन्होंने मुस्कुराकर सिर झुकाया और आगे बढ़े। अभिनंदन की सलामती और वतन वापसी को लेकी इस समय सारा देश पलके बिछाए हुए है। साथ ही अभिनंदन की बहादुरी का गुणगान कर रहा है।
दुश्मनों के गढ़ में निडर खड़े रहे अभिनंदन
पाकिस्तान के क्षेत्र में अभिनंदन का विमान क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उनके दो तीन वीडियो सामने आए। एक वीडियो में वे खून से लतपथ थे और सिविलियन उनके साथ मारपीट कर रहे थे जबकि दूसरे वीडियो में उनके आंखों पर पट्टी बांधकर पाक सेना उनसे सवाल कर रही थी और वे निडरता से जवाब दे रहे हैं।
तीसरे वीडियो में अभिनंदन के हाथ में चाय है और वे पाक सेना द्वारा अच्छे बरताव का दावा कर रहे हैं।
इस दौरन भी उनसे सवाल किए जा रहे हैं जिनमें से कुछ सवालों के जवाब में वे निडर होकर कह रहे हैं कि मुझे ये बताने की इजाजत नहीं है।
पाकिस्तान की गिरफ्त में कैसे आए अभिनंदन
14 फरवरी पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले और पीओके में भारत की एयरस्ट्राइक के जरिए इसके बदले की खबर आई। इसके बाद बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए। जहां भारत ने पाक का एक विमान गिरा दिया वहीं पाकिस्तान ने भारत के दो विमान गिराने का दावा किया। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया। बाद में अभिनंदन के एक दो वीडियो भी वायरल हुए।
