प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, बैठक में ‘एक देश एक चुनाव’ समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है।
संसद भवन परिसर में इस समय सर्वदलीय बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जिन पर सभी राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद राय लेने की कोशिश हो रही है। बैठक के एजेंडे में एक देश एक चुनाव जैसा महत्वपूर्ण विषय भी शामिल है। और खास बात ये है कि बीजेडी ने इसका समर्थन किया है।
इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अलावा संसद के दोनों सदनों में कामकाज का स्तर बढ़ाने, आजादी की 75वीं सालगिरह पर नया भारत बनाने की कार्ययोजना और विकास की दौड़ में शामिल चुनिंदा जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
बैठक में पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरपीआई और अपना दल के अध्यक्ष भी शामिल हैं। जबकि गैर एनडीए दलों में बीजेडी पीडीपी, नेशनल कान्फ्रेंस, माकपा , भाकपा, एनसीपी और वाईएसआर कांग्रेस शामिल हैं।
जबकि इस बैठक से कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और डीएमके जैसे दलों ने परहेज किया है।
एक देश एक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जगदंबिका पाल ने कहा कि ये देश की ज़रुरत है।
जबकि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे को समय की मांग करार दिया है।
सीपीआई नेता डी राजा ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर कहा कि ये इतने बड़े देश में वास्तविक नहीं है।
