22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी होंगे शामिल, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप कार्यक्रम को करेंगे संबोधित।
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में जब पीएम नरेंद्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे होंगे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी उनके साथ उस कार्यक्रम में शामिल होंगे । वाइट हाउस ने रविवार देर रात इस बात की पुष्टि की है। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह पहली बार है जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे।
