पेन स्थित टोलेडो क्षेत्र के जंगलों में लगी आग अब इतनी बढ़ चुकी है कि वह अब मेड्रिड तक पहुंच चुकी है। अग्निशमक दल वहां के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रही है। पिछले 20 सालों में स्पेन के जंगलों में लगी ये सबसे भयंकर आग है।
स्पेन के टोलेडो क्षेत्र के जंगलो में लगी आग मेड्रिड क्षेत्र में पहुंच चुकी है जिसको देखते हुए अग्निशमक दल ने कल केडल्सो डे लॉस विड्रियोस के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरु कर दिया है। स्पेन में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और पिछले 20 सालो में स्पेन के जंगलों में लगी ये सबसे भयंकर आग है जिससे निपटने में अग्निशमक दल अथक प्रयास कर रहा है।
