रोमानिया की सिमोना हालेप ने विम्बलडन के महिला एकल का खिताब किया अपने नाम.फाइनल मुकाबले में हालेप ने सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से दी मात, वहीं पुरूष एकल फाइनल में कल रोजर फेडरर और जोकोविच होंगे आमने-सामने.
रोमानिया की सिमोना हालेप ने विंबलडन के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में हालेप ने 23 ग्रैंड जीत चुकी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सीधे सेट में 6-2,6-2 से हराने में सफलता पाई। पहले सेट में सिमोना ने लगातार 4 गेम जीतकर सेरेना को ददबाव में ला दिया। इसके बाद हालेप ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को आसानी से 6-2 से जीतकर बढ़त बना ली।
दूसरे सेट में भी हालेप ने जल्द ही सेरेना की सर्विस ब्रेक कर दी। उन्होने इस सेट में भी केवल 2 गेम गवांया और सेट को 6-2 से मुकाबले 6-2,6-2 से जीतकर पहला विंबलडन खिताब जीत लिया। ये उनके करियर का दूसरा गरैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होने पिछले साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। दूसरी तरफ इस हार के साथ ही सेरेना मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने से चूक गई ।
