विगत 25 सालों से यह पुरस्कार दिया जा रहा है और कई वरिष्ठ पत्रकार इससे सम्मानित हो चुके हैं। इससे पुरस्कृत होने वाले व्यक्तियों को 51,000 रुपये, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक-चिन्ह पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है
शुक्रवार को नई दिल्ली के तीन मूर्ति सभागार में ‘प्रख्यात पत्रकार एवं यशस्वी लेखक पंडित हरिदत्त शर्मा जयंती पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मंत्री डॅा. हर्षवर्धन के साथ सामाजिक और पत्रकारिता जगत मे जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
‘पंडित हरिदत्त शर्मा जयंती पुरस्कार समारोह शुक्रवार को नई दिल्ली के तीन मूर्ति सभागार में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॅा. हर्षवर्धन ने कहा कि पंडित हरिदत्त शर्मा की ज्वलंत और सारगर्भित पत्रकारिता आज के युवा पत्रकारों के लिये आदर्श है ।
इस पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि यह पुरस्कार अर्जित करना मेरे लिये गौरव और सम्मान की बात है ।
