मोतिहारी – अमलेखगंज पैट्रोलियम पाइपलाइन अपने व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए हुई तैयार,भारत और नेपाल के बीच बनी इस पाइपलाइन से नेपाल तक पैट्रोलियम पदार्थों को पर्यावरण हितैषी और कम लागत में पहुंचाना हुआ आसान
भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने की पाइप लाइन तैयार हो गई है। इंडिय़न आयल कारपोरेशन ने पाइप लाइन के हस्तांतरण का काम पूरा कर लिया है।
ये पाइपलाइन 69 किलोमीटर लंबी है और बिहार के मोतिहारी से नेपाल के आमलेखगंज तक बनाई गई है,उम्मीद जताई जा रही है कि इस पाइपलाइन का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर करेंगे।
