भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच कल चंडीगढ़ के मोहाली में खेला जायेगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। रविवार को धर्मशाला में पहला ट्वेंटी-20 मैच भारी वर्षा के कारण खेला नहीं जा सका और ड्रॉ घोषित कर दिया गया। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच इस रविवार को बंगलुरू में खेला जायेगा।
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टैस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। पहला टैस्ट मैच दो अक्तूबर को विशाखापत्तनम में शुरु होगा।
