विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन यात्रा के दौरान सोमवार को दोनों देशों के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर एस जयशंकर ने कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही है तब भारत-चीन संबंधों को स्थिरता का परिचायक होना चाहिए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिन के चीन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई. दोनों देशों के संबंधों में तेज़ी से नई उंचाई पर जा रहे हैं.
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति वांग चिशान से मुलाकात की.
