इंग्लैड हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया औऱ दोनों ही टीमों को एक-एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा।
क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस तरह दोनो टीमों को एक-एक मिले। वेस्टइंड़ीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और महज़ 28 के स्कोर पर उसने 2 विकेट गंवा दिए। हाशिम आमला 6 रन बनाकर जबकि ऐड़न मार्करम 5 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल का शिकार बने। जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन था तभी बारिश ने मैच में खलल डाला और फिर दोबारा मैच शुरु नहीं हो पाया।
