वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में दुती चंद ने 11.32 सेकेंड्स में जीता गोल्ड
भारत की स्टार फर्राटा धावक दुती चंद ने इतिहास रचते हुए इटली के नेपोली में चल रहे World University Games में गोल्ड मेडल जीत लिया है। दुती ने 11.32 सेकेंड्स का समय लिया,नजदीकी मुकाबले में दुती ने स्विटजरलैंड की एजला डेल पोंटे को शिकस्त दी। जो कि दुती से 0.1 सेकेंडस पीछे रही। उन्होने भारत के लिए पहला गोल्ड दिलाया, भारत ने अब तक चार मेडल अपने नाम कर लिए है तीन मेडल भारत को शूटिंग में प्राप्त हुए।
और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुती की इस कामयाबी पर उनको बधाई दी है।
वहीं प्रधानमंत्री ने भी दुती की इस एतिहासिक कामयाबी पर उनको बधाई संदेश दिया है।
