प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के मौके पर लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों के इन उत्पादों के खरीदने से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। आकाशवाणी पर मन की बात पर राष्ट्र के लिये अपने संबोधन-मन की बात में श्री मोदी ने कहा कि त्यौहार लोगों के जीवन में नई चेतना जागृत करने का अवसर होते हैं।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से महिलाओं की शक्ति और उपलब्धियों के लिये नारी शक्ति का आयोजन करके बेटियों को सम्मानित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने भारत की लक्ष्मी की पहल को मिले ज़बरदस्त उत्साह पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लोग इस तरह के उदाहरणों से प्रेरित होते हैं। त्यौहार पर्यटन पर ज़ोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमें अपने त्यौहारों को लोकप्रिय बनाते हुए देश के अन्य राज्यों और विदेशों से लोगों को आमंत्रित करके इनमें शामिल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के पर्यटन का वैश्विक आकर्षण है। श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता की कहानी आज घर-घर तथा दूर दराज़ तक फैली हुई है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में भारतीय सैनिक न केवल देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं बल्कि स्वच्छ सियाचिन अभियान भी चला रहे हैं।
सरदार पटेल, जिनकी जयंती इस महीने की 31 तारीख़ को है, को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल लोगों को जोड़ने की अद्भुत कला के धनी थे और विरोधी विचारधारा वाले लोगों के साथ भी सामंजस्य बनाने में समर्थ थे।
दीपावली पर देशवासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हमें सकारात्मकता को बढ़ाने वाली ज्योति जलानी होगी और आपसी वैमनस्य को समाप्त करने के लिये प्रार्थना करनी होगी।
