प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से टोलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी.
इसके साथ ही उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से लड़ने की जरूरत भी बताई. हाल ही में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने पाकिस्तानी सर्मथकों के हिंसक प्रदर्शन का मामला उठाया. इस घटना पर पीएम बोरिस जॉनसन ने खेद भी जताया. साथ ही पीएम बोरिस जॉनसन ने भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा दिया है.
